Sun. May 18th, 2025

देहरादून : दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हर्षल फाउंडेशन का एक और सार्थक प्रयास

दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हर्षल फाउंडेशन का एक और सार्थक प्रयास

देहरादून। हर्षल फाउंडेशन पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से दिव्यांगो को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इसके परिणाम पर बहुत सकारात्मक आ रहे हैं। हमारे कुछ दिव्यांग जनों को अलग अलग क्षेत्रों में उनकी क्षमता के अनुसार नोकरी भी मिली है।

अब संस्था का सारा फोकस उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर है। इसी दिशा में उन्हें एलइडी लाइट बनाने की ट्रेनिंग दी, साथ ही उनके द्वारा बनाया समान भी बाजार में बेचने की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली है।
यह ट्रेनिंग 2 हफ्ते तक चली। हमारी ट्रेनर रिशिता कौर ने बहुत सुन्दर तरीके से सभी दिव्यांग जनों को सिखाया। साथ ही उनके अभिभावकों को भी सारी बारीकियां बताई ताकि वह भी बच्चों की मदद कर सके।
आज इस ट्रेनिंग का समापन किया गया। इस अवसर पर हमारे प्रिय राजपुर विधानसभा के विधायक श्री खजान दास जी, कैट से विधायक श्रीमती सविता कपूर, द हिमाचल टाइम्स की मालिक और समाज सेविका इंद्राणी पानधी जी एवं विशाल गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही रिहैबिलिटेशन ऑफिसर संतोष कुमार वोकेशनल इंस्ट्रक्टर संजीव जोशी आदि उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत रमा गोयल जी द्वारा शब्दों एवं पटका और गमला देकर किया गया।
इंद्राणी पानधी जी ने इस तरह के प्रयोग को बहुत सराहा। नौकरिया बहुत है भी नहीं और साथ ही इन्हें आने जाने में भी परेशानी होती है। इस तरह य़ह घर से ही काम कर सकते हैं।
विधायक खजान दास जी ने संस्था के कार्यो की बहुत प्रसंशा की ओर कहा कि हर्षल फाउंडेशन लगातार दिव्यांग जनों के लिए कार्य कर रही है। विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने कहा कि बहुत सुन्दर प्रयास है और अभी सभी दिव्यांग जनों को 1 महीने तक लगातार इसकी प्रैक्टिस करवाये। विशाल गुप्ता जी ने भी संस्था के कार्यो के बारे मे बताया कि इनको इस तरह की ट्रेनिंग का विचार और फिर उसे पूरा करना, काबिले तारीफ है।
मंच संचालन प्रिया गुलाटी जी ने किया।

संस्था की ओर से ट्रस्टी सचिव डॉ रमा गोयल, अध्यक्ष अनुपम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रेश गोयल, एक्जीक्यूटिव सदस्य प्रिया गुलाटी. कल्पना अग्रवाल, निधि गर्ग आदि उपस्थित रहे।
संस्था की ओर से सभी दिव्यांग जनों को ट्रेनिंग पूरी होने पर सर्टिफिकेट और नाश्ता दिया गया।
इस मौके पर डॉ रमा गोयल ट्रस्टी सचिव हर्षल फाउंडेशन ने कहा कि संस्था का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि किस तरीके से दिव्यांग जनों को भी अपने पैरों पर खड़ा कर स्वावलंबी बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *