देहरादून जिले को छोड़कर प्रदेशभर में आज से शुरू होगी जमीनों की रजिस्ट्री
देहरादून जिले को छोड़कर पूरे प्रदेश में सोमवार से जमीनों की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। इससे रियल स्टेट कारोबार भी पटरी पर लौटेगा। 43 दिनों के बाद प्रदेश के सभी स्टांप एवं निबंधन कार्यालयों में रजिस्ट्री की जाएगी। इस संबंध में महानिरीक्षक निबंधन एवं सचिव सौजन्या ने आदेश जारी किए हैं। महानिरीक्षक निबंधन की ओर से जारी आदेश के अनुसार कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। कार्यालय में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रवेश करने वाले सभी लोगों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
रजिस्ट्री की प्रक्रिया के दौरान हस्ताक्षर के लिए इलेक्ट्रॉनिक पेन और अंगूठे के निशान के लिए इस्तेमाल होने वाली डिवाइस को एक बार इस्तेमाल करने बाद सैनिटाइजेशन किया जाएगा। महानिरीक्षक सौजन्या ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार को प्रदेश में सभी कार्यालय खुलेंगे।