Fri. Nov 22nd, 2024

दूसरे चरण में अधिकारियों/कर्मचारियों को सबसे तेज टीका लगाने में जनपद बागेश्वर प्रदेश में पहले स्थान पर

बागेश्वर । दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों/कर्मचारियों को सबसे तेज टीका लगाने में जनपद बागेश्वर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिले में चार दिनों के भीतर ही 70 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। वृहस्पतिवार को भी पांच केंद्रों में कुल 330 कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ। आठ फरवरी से दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू हुआ।

लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत कर्मचारियों को टीका लग चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी ने बताया कि जिले में 1682 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का डेटा तैयार किया गया था। जिसमें चार दिनों में ही 1171 को टीका लगा दिया गया है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कम दिनों में सर्वाधिक टीका लगाने में जनपद बागेश्वर प्रदेश में पहले पयदान पर पहुंच गया है।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने द्वितीय चरण के टीकाकरण में प्रदेश में जनपद के पहले पायदान पर आने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की गर्इ, इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिस तरह से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य किया ठीक उसी प्रकार अपने कर्तव्यों को निवर्हन करते हुए जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए बढ-चढ कर टीकाकरण में भागीदारी की है, इसके लिए उन्होने सभी को बधार्इ दी और आगे भी इसी दृढ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने की अपील भी की।

उन्होने कहा कि टीका को लेकर किसी तरह का भय व संशय बेकार है। टीकाकरण को लेकर लोग एक-दूसरे को जागरूक करने का प्रयास करें, ताकि समय आने पर अधिक से अधिक लोगो को टीकाकृत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *