Sat. Apr 5th, 2025

दून स्कूटी चोर तीन गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। दिनांक 20 मार्च 2021 को कोतवाली डालनवाला पर वादिनी पुष्पा रानी द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक19/20-06-2021 कि रात्रि को उसके घर के बाहर रखी उसकी एक्टिवा UK07BU9111 चोरी कर लिया को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस पर तत्काल कोतवाली डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 119/21 धारा 379ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण परीक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला द्वारा पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10 /6/21को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उक्त मुकदमे से संबंधित चोरी की एक्टिवा UK07BU9111 व अन्य दो एक्टिवा बरामद की।

पूछताछ में अभियुक्त मनीष राणा द्वारा बताया गया कि उसने व उसके दोस्त रोहित थापा पुत्र श्री प्रकाश थापा द्वारा दिनांक 17/5/21 को जीएमएस रोड से एक्टिवा चोरी की थी तत्पश्चात दिनांक 21/5/21 कि सुबह फिर हम दोनों ने मिलकर मिलकर करणपुर क्षेत्र में एक्टिवा चोरी की थी व इससे पूर्व भी रोहित ने अकेले आईएसबीटी क्षेत्र से एक्टिवा चोरी की थी और चोरी की तीनों एक्टिवा को हमने नैनबाग में रहने वाले अपने परिचित राकेश सिंह पवार को औने पौने दामों पर बेच दी थी।

नाम पता अभियुक्त गण

  1. मनीष राणा पुत्र जसपाल सिंह राणा निवासी मार्फत गणेश बडोनी नियर गढ़वाल सभा मंदिर नशीला रोड Ps.कोतवाली नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष 2.राकेश सिंह पवार पुत्र देवेंद्र सिंह पता ग्राम खाशोसी श्रीकोट चौकी नैनबाग थाना केंपटी जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त

रोहित थापा पुत्र प्रकाश थापा निवासी चक्कू मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष

बरामदगी धारा 379/411ipc व 41/102crpc

  1. एक्टिवा Uk07BU9111
    2.एक्टिवाUP20AU9369
  2. एक्टिवा UK07BY5874 पुलिस टीम
  3. Si अरुण सवाल
    2.C.1231सोहन बडोनी
    3 C84सौरभ वालिया
    4.C.1632 मुकेश कंडारी

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *