दून पुलिस ने दिखाया ज़िले से बाहर का रास्ता
दून पुलिस ने दिखाया ज़िले से बाहर का रास्ता
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेशों के क्रम में कोतवाली कैण्ट पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार जो एक आदतन अपराधी है तथा अभियुक्त के विरुद्ध मारपीट, शराब तस्करी, चोरी सहित अन्य कई अभियोग पंजीकृत है।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा अभियुक्त राजकुमार को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने सम्बन्धित आदेश दिये गये।
जिसके अनुपालन में आज अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त को कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा जनपद की सीमा के बाहर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया। साथ ही 06 माह की निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी। यदि अभियुक्त निर्धारित अवधि के अंतराल में जनपद की सीमाओं में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी !
नाम पता अपराधी
1- राजकुमार पुत्र रामचरण निवासी 115 नींबू वाला श्रीनाथ एनक्लेव थाना कैंट जनपद देहरादून