दून पुलिस ने कारगी चौक पटेलनगर पर स्कूटी से जा रही छात्रा पर फायर करने वाले अभियुक्त को 48 घंटे में किया गिरफ्तार
दून पुलिस ने कारगी चौक पटेलनगर पर स्कूटी से जा रही छात्रा पर फायर करने वाले अभियुक्त को 48 घंटे में किया गिरफ्तार
देहरादून। बीती 30/11/2022 को थाना पटेलनगर पर वादी निवासी थाना पटेलनगर क्षेत्र जनपद देहरादून ने सूचना दी कि दिनांक 29-11-2022 को मेरी नाबालिग पुत्री सांय करीब 07ः25 बजे ट्यूशन से अपने घर की तरफ आ रही थी रास्ते मे एक युवक ने मेरी नाबालिग पुत्री की स्कूटी रोकी और उस पर फायर कर दिया जिससे मेरी पुत्री ने पास के घर मे घुसकर अपनी जान बचायी और वह युवक वहां से भाग गया। जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-747/2022 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेश पंवार के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा पीड़ित लडकी एवं उसके पिताजी से अभियुक्त के हुलिये की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आस-पास लगे लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया, तो पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये से मिलता जुलता एक संदिग्ध युवक फुटेज में दिखाई दिया। फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार पर सुरागरसी/पतारसी कर अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु तलाश करते हुए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 01/12/2022 को आईएसबीटी बस अड्डे के पास से अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी गाँव चौंदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की जामा तलाशी ली गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 देशी तमंचा बरामद किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पूछताछ का विवरण–
पूछताछ करने पर आरोपी अक्षय कुमार द्वारा बताया कि वह उक्त युवती से प्यार करता था और लगभग दो साल से हम एक दूसरे से बात करते थे। लगभग 05 माह पूर्व हमारे बीच विवाद हो गया था, जिस कारण लगभग 05 माह से उक्त युवती मुझसे बात नहीं कर रही थी। मैने कई बार उससे मिलकर बात करने का प्रयास किया लेकिन वो न तो मुझसे मिल रही थी और न ही मुझसे बात कर रही थी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मै आवेश में आकर देशी तमंचा लेकर अपने दोस्त नकुल के साथ उसके घर शिवालिक एन्क्लेव बंजारावाला पंहुचा। जहाँ वह मुझे घर के बाहर अपनी स्कूटी से आते हुए दिखी और मैने उससे बात करने की कोशिश की किन्तु वह मुझसे बात नही कर रही थी जिस कारण मैने गुस्से मे आकर उस पर देशी तमंचे से फायर कर दिया किन्तु वह बच गई और मै गोली चलाकर वहाँ से भाग गया ।