दुकान से वृद्ध के पर्स से नगदी चुराई, गिरफ्तार
देहरादून। दि0 10/09/20 को वादी दिनेश डोबाल द्वारा चौकी में आकर तहरीर दी कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल में सवार होकर उनकी रिंग रोड स्थित पहाड़ी उत्पाद की दुकान पर आए और उनकी दुकान से उनके वृद्ध पिताजी के पर्स से नगदी चुराकर ले गए। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 305/20 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास व क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए।
सीसीटीवी फुटेज से प्रकाश में आए मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों के बारे में गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि चोरी करने आए व्यक्ति सहारनपुर के हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में सहारनपुर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में जानकारी संकलित की तथा संदिग्धों की सुरागरसी पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किए। दिनांक 15/03/21 को पुनः पुलिस टीम जब सहारनपुर में घटना से संबंधित माल मुल्जिमान की तलाश में मामूर थी तो मुखबिर खास की सूचना पर घटना से संबंधित अभियुक्त को पुष्पांजलि विहार जनता रोड सहारनपुर से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चुरायी हुयी नगदी के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त को आज दि0 16/03/21 को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिर0 अभियुक्त का विवरण
प्रदीप कुमार धीमान पुत्र रमेश धीमान निवासी मोहल्ला सुखुपुरा बेरीबाग थाना जनकपुरी सहारनपुर उम्र 59 वर्ष।
वांछित अभियुक्त का विवरण
रियासत सिद्दीकी पुत्र मुर्तजा निवासी शिव धाम कॉलोनी पुराना कलसिया रोड थाना मंडी सहारनपुर।
बरामद माल का विवरण
नगद 6200 ₹
घटना में प्रयुक्त मो0 सा0 स्प्लेंडर+ UP11 BB 4201
पुलिस टीम
उ0नि0 प्रवीण सिंह पुंडीर चौकी प्रभारी जोगीवाला
उ0नि0 राकेश पुंडीर
का0 653 दीपप्रकाश
का0 1294 गंभीर सिंह
का0 917 विजय