Sun. Apr 6th, 2025

दुकान का शटर तोड़कर की चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा, दो विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में

दिनांक 14-04-2021 को वादी महिमानंद नौटियाल पुत्र स्वर्गीय परमानंद नौटियाल निवासी प्रतीत नगर रायवाला देहरादून के द्वारा थाना हाजा पर एक तहरीर दी गई कि 13-04-2021 की रात्रि को दो लड़कों के द्वारा मेरी दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से नगदी एवं दुकान से अन्य सामान चोरी कर लिया गया है तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-48/2021 धारा-380,457 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया|

अभियोग की सफल विवेचना हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा एक टीम गठित कर टीम को ब्रीफ किया गया गठित टीम के द्वारा
1- घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 50 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया
2- पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त लगभग 30 अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया
3- घटनास्थल के आसपास लगभग 50 लोगों से पूछताछ की गई


उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई जिसके पश्चात उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो ज्ञात हुआ कि 13-04-2021 की रात्रि जिस दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई है तथा पुलिस जिन चोरों की तलाश कर रही है उसमें रायवाला निवासी दो लड़के संलिप्त है तथा दोनों ही नाबालिक हैं जिसके पश्चात दिनांक 15-04-2021 को इसके पश्चात मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम एवं बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा दोनों विधि विवादित किशोरों को चोरी से संबंधित माल बरामद करते हुए रेलवे स्टेशन रायवाला के पास से पुलिस संरक्षण में लिया गया|

पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर दोनों विधि विवादित किशोरों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों नशा करने के आदी हो चुके है नशा करने के लिए हमारे पास पैसा ना होने के कारण हमारे द्वारा रात में दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्लान बनाया गया क्योंकि हम लोग पहले नौटियाल जनरल स्टोर में काम कर चुके हैं इसलिए हमें दुकान की सारी जानकारी थी जिस कारण हमने नौटियाल जनरल स्टोर में चोरी की है|

माल बरामदगी
1-4800 रुपये नकद
2-दो मालाये 10-10 के नोटों की
3-एक पूर्ण ब्रश सिगरेट (जिसमें 10 पैकेट सिगरेट के हैं)
4- एक बड़ा पैकेट काजू का (जिसमें 13 छोटे-छोटे पैकेट है)

पुलिस टीम
1- अमरजीत सिंह रावत, थानाध्यक्ष रायवाला
2 राम नरेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायवाला
3-उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी , बाल संरक्षण अधिकारी थाना रायवाला
4-कांस्टेबल सचिन सैनी
5-कांस्टेबल दिनेश महर
6-कांस्टेबल विनीत चौधरी
7-कांस्टेबल नंदकिशोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *