दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह करीब 11.28 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता काफी कम 2.2 मापी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिमी दिल्ली था और इसकी गहराई 13 किलोमीटर नीचे थी। गौरतलब है कि बीते एक महीने में इस तरह के भूकंप पहले भी तीन बार आ चुके हैं। आंधी-तूफान के बीच 10 मई को दोपहर करीब 1:45 बजे दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में दिल्ली के वजीरपुर के नजदीक था। एक महीने में तीसरा मौका था, जब दिल्ली में भूकंप आया था। 10 मई से पहले 12 और 13 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जो क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के थे।