Thu. Nov 21st, 2024

दिल्ली की पत्रिका को 71 लाख से भी अधिक का विज्ञापन,यूनियन करेगी विरोध : विकास गर्ग

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक सूचना डॉ रणवीर सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा पर कहा कि जहां प्रदेश के श्रमजीवी पत्रकार राज्य सरकार से छोटे छोटे विज्ञापनों के लिए गुहार लागतें हो ,वही एक अनजान पत्रिका जिसका वजूद भी संदेहपरस्त हो ,उसको सत्तर लाख से भी अधिक का विज्ञापन दिया जाना विज्ञापन घोटाला ही कहा जाएगा।

बेहतर होता थोड़ा थोड़ा धन राज्य के कलम के सिपाहियों को बाटा जाता उससे कई कलम वीरों का भला होता ।उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन घोटाले के तार भा जा पा नेताओं से भी जुड़ें हैं ,चुनाव से कुछ समय पूर्व इस तरह का सत्तर लाख से अधिक का विज्ञापन जारी होना कई सवाल पैदा कर रहा है ।

उत्तराखंड के कई के समाचार पत्र बा पोर्टल जिनसे कई कलम वीर जुड़ें हैं ,उनको भी सरकार ने ठेंगा दिखा दिया ,सरकारी धन के दुरप्रयोग का यह एक जीता जागता उदाहरण है ।

विकास गर्ग ने कहा इस बिल में एक सबसे बड़ा घोटाला यह भी नजर आ रहा है कि जीएसटी के नाम पर जीरो दिखाया जा रहा है जबकि अगर इसकी जीएसटी भरी जाए तो वह भी लाखों रुपए में होगी और इससे भी बड़ा कारनामा आप देखिए इस पत्रिका का RNI नहीं नंबर ही नहीं है, RNI NO पर भी इस पत्रिका पर फिलहाल आपत्तिलगी हुई है।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *