Fri. Nov 22nd, 2024

थाना सहसपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार

थाना सहसपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशीली दवाइयों का परिवहन कर रहा मेडिकल स्टोर संचालक 2169 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल गोलिया व इन्जेक्शन, परिवहन माध्यम कार swift सहित गिरफ्तार

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।

इसी क्रम में उ0नि0 दीपक मैठानी चौकी प्रभारी धर्मावाला के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण 1- आदिल पुत्र निसार निवासी सभावाला थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 23 वर्ष 2- आर्यन पुत्र निसार निवासी सभावाला, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र 21 वर्ष को 2169 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल/ टेबलेट/इंजेक्जशन के साथ दर्रारैट चैकपोस्ट से पहले मोड़ पर अपने निजी वाहन कार स्विफ्ट संख्या UK07DL 5969 में परिवहन करते हुए नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हमारे सेलाकुई सभावाला में 3 मेडिकल स्टोर है। हम मिर्जापुर से सस्ते दाम पर नशीली दवाई कैप्सूल इंजेक्शन लाकर सेलाकुई सभावाला क्षेत्र में स्कूल कालेजो के छात्र छात्राओं को ऊँचे दामो पर बेचकर काफी मुनाफा कमाते हैं।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/22/29 /60 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण

1- आदिल पुत्र निसार निवासी सभावाला, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
2- आर्यन पुत्र निसार निवासी सभावाला, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र 21 वर्ष

बरामदगी
1- 2169 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, टेबलेट, इंजेक्जशन,
व नशीली दवाइयों के परिवहन में प्रयुक्त कार स्विफ्ट सफेद रंग

पुलिस टीम

1- उ0नि0 दीपक मैठानी, चौकी प्रभारी धर्मावाला
2- का0 अमित
3- का0 अशोक
4- का0 श्यामदास
5- का0 रजनीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *