Fri. Apr 4th, 2025

थाना रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ दो शातिर किए गिरफ्तार

थाना रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के सामान के साथ दो शातिर किए गिरफ्तार

(संवाददाता Uk sahara)

देहरादून। बीती 12.09.2022 को वादिनी श्रीमती जयलक्ष्मी घिल्डियाल प्रधानाध्यापक राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंडोली रायपुर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई थी कि दि0 12.9.-2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया है इस सूचना पर थाना रायपुर पर तुरंत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना उप निरीक्षक गिरीश बडोनी के द्वारा प्रारंभ की गई एवं घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रायपुर द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए ठोस पतारसी सुरागरसी एवं सीसीटीवी के अवलोकन से दिनांक 14.09.2022 को वादी के चोरी किये गये सामान के साथ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा एवं अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्त

1-राहुल पुत्र सतीश कुमार निवासी आर्य नगर थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष

2 रोबिन पुत्र संजय निवासी कंडोली थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 साल

बरामद माल

1_एक गैस चुला बर्नाड
2_एक 25 लीटर का प्रेशर कुकर मय ढक्कन
3_दो पतीले एलुमिनियम (एक बड़ा एक छोटा)
4_02 गैस सिलेंडर इंडियन कंपनी

पुलिस टीम

1- उप नि0 गिरीश चंद बडोनी
2- HC UT सुनील रावत
3- का0 1012 रोबिन रमोला
4- का0 1036 दिगपाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *