थाना रायपुर पुलिस नें बैंक एटीएम व ज्वैलरी शॉप की सुरक्षा का लिया जायजा
थाना रायपुर पुलिस नें बैंक एटीएम व ज्वैलरी शॉप की सुरक्षा का लिया जायजा
देहरादून। थाना रायपुर पुलिस नें बैंक/ एटीएम व ज्वैलरी शॉप की सुरक्षा का लिया जायजा, एटीएम मै गार्ड की नियुक्ति व बैंको व ज्वेलरी शॉप मे अधिक cctv कैमरे लगवाने को दिये नोटिस।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में बैंक, एटीएम व ज्वैलरी शॉप में सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगवाने व एटीएम मे सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करवाने हेतु बैंक प्रबंधन से मीटिंग कर अवगत कराने, व सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
उक्त आदेश के अनुपालन में सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर एव अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी जनपद देहरादून के दिशा-निर्देश मे थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर महोदय द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों मालदेवता, मयूरविहार, बालावाला व रायपुर क्षेत्र मे टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा बैंक, एटीएम व ज्वैलरी शॉप को चैक किया गया तथा बैंक प्रबंधक से मीटिंग कर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज, एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया व एटीएम कार्ड के संबंध में वार्ता की गई।
सुरक्षा के दृष्टिगत बँक व एटीएम मे अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगवाने व एटीएम मे सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करवाने हेतु बैंक प्रबंधन को नोटिस दिये गये, साथ है बैंक के cctv कैमरो का डायरेक्शन को ठीक करवाए गए। इसके अतिरिक्त सभी जवेलरी शॉप को चैक किया गया, दुकान स्वामी को अधिक से अधिक cctv कैमरे लगवाने नोटिस दिये गय। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी ज्वैलरी शॉप मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा कुल 22 बैंक/एटीएम व 40 ज्वैलरी शॉप की चैक किया गया।