त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
देहरादून। उत्तराखंड की सियासत में पिछले कई दिनों चल रहे घमासान पर आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा देकर विराम लगा दिया। रावत ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंप दिया।
अब सीएम कौन बनेगा ये भाजपा विधानमंडल की बैठक में तय होगा। विधानमंडल की बैठक कल भाजपा मुख्यालय में सुबह दस बजे होगी।
इस्तीफा देने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रावत ने वे आलाकमान के आभारी हैं कि एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा और चार वर्ष तक कार्य करने का मौका दिया। कहा कि लम्बा राजनीतिक अनुभव है मेरा।
पद से हटाये जाने के सवाल पर रावत ने कहा कि इसका जवाब लेने के लिए तो पत्रकारों को दिल्ली जाना होगा।