तीन दिन बाद मिले 02 कोरोना संक्रमित, प्रदेश में मरीजों की संख्या पहुंची 63
राज्य में शुक्रवार को दो नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक मरीज हरिद्वार और दूसरा बाजपुर यूएसनगर का रहने वाला है। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 63 हो गई है। छह कोरोना पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को ठीक होकर घर भी गए। स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी मेडिकल कालेज में भेजे गए सैंपलों में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हरिद्वार के 31 वर्षीय युवक को पैन क्रियाज से जुड़ी दिक्कत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। एम्स में उसकी सर्जरी होनी थी। डॉक्टर ने सर्जरी से पहले एहतियात के तौर पर मरीज का कोरोना टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। दूसरा केस यूएसनगर का है। यहां बाजपुर निवासी एक 23 वर्षीय युवक छह मई को दिल्ली से चोरी छिपे आ रहा था।
बॉर्डर पर पकड़े जाने पर उसे एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया। सैंपल जांच को भेजा गया। जो शुक्रवार को पॉजिटिव आया। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 63 हो गई है। इनमें कुल 45 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।