तिरंगे का अपमान पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्यों

(संवाददाता Uk sahara)
रुड़की। रुड़की के मच्छी मार्केट में एक मछली विक्रेता द्वारा तिरंगे का अपमान करने के आरोप में पुलिस कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें मछली मार्केट में एक मछली विक्रेता मछलियां बेच रहा है और कटी हुई मछलियों के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को बड़े अपमानजनक तरीके से रखा हुआ है।
इस दौरान कोई व्यक्ति वहां से गुजरता है और मछली विक्रेता को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान करने के बारे में कुछ कहता है, इसके बाद उक्त् मछली विक्रेता राष्ट्रीय ध्वज को हटा देता है, किंतु सोशल मीडिया पर यह मामला बहुत तेजी से वायरल होने के साथ ही पुलिस प्रशासन इसका संज्ञान लेकर मछली विक्रेता को तिरंगे झंडे के अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आते हैं। वहीं उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।