डोईवाला के फ्लाईओवर के खर्चे की वसूली जनता से एक फरवरी से
उत्तराखण्ड में इस रोड के
फ्लाईओवर के खर्चे की वसूली जनता से एक फरवरी से
देहरादून। देहरादून हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला में बने फ्लाईओवर के लिए लिया जाएगा टैक्स। लच्छीवाला में बनाया गया है टोल बैरियर। अलग अलग वाहनों के लिए रेत तय। स्थानीय लोगों के लिए मंथली पास की व्यवस्था
हरिद्वार हाइवे से गुजरने पर अब आपको टैक्स (Tex) देना होगा। देहरादून-हरिद्वार के बीच लच्छीवाला (lachchchiwala) में टोल टैक्स बैरियर तैयार हो गया है। एक फरवरी से यहाँ सभी वाहनों से टोल टैक्स वसूला जायेगा।
टोल के लिए 10 लाइन बनायीं गयी हैं, इसमें पांच लाइन आने के लिए और पांच लाइन जाने के लिए होंगी। टोल पर कॉमर्सियल वाहनों पर ज्यादा टैक्स लगेगा। जबकि, स्थानीय लोगों के लिए मासिक-पास की व्यवस्था की गयी है। कार्यदायी संस्था एटलस के एचआर व लीगल हेड लोकेश देशवाल (legal head Lokesh deshwal) ने बताया कि कार, जीप और वैन के लिए 70 रुपये शुल्क (एक तरफ ) निर्धारित किया गया है। जबकि, स्थानीय वाहनों के लिए एक तरफ के 35 रुपये व 24 घंटे के लिए 105 रुपये निर्धारित हैं। महिनेभर का शुल्क 2295 रुपये निर्धारित है।
एलसीबी, एलजीबी और मिनी बस -110 रुपये (एक तरफ ), 24 घंटे के लिए-165 और एक महीने के लिए 3075 रुपये
ट्रक या बस डबल एक्सएल को एक तरफ के 235 रुपये, 24 घंटे के लिए 350 रुपये और एक महीने के लिए 7760 रुपये
कॉमर्सियल वाहन 3 एक्सएल को 255 (एक तरफ ) 24 घंटे के लिए 380 रुपये और एक महीने के लिए 8465 रुपये
भारी निर्माण मशीनरी वाले वाहनों को 365 (एक तरफ ), 24 घंटे के लिए 550 रुपये और एक महीने के लिए 12170 रुपये