Mon. Nov 25th, 2024

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसओजी/सीआईयू प्रभारी हरिद्वार से रूद्रप्रयाग स्थानांतरित

हरिद्वार। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद डीआईजी गढ़वाल रेंज ने हरिद्वार जेल प्रकरण पर एक्शन लेते हुए एसओजी/सीआईयू प्रभारी हरिद्वार को जनपद रूद्रप्रयाग स्थानांतरित कर दिया है।

स्थानीय पुलिस व अन्य पुलिस कर्मियों की संलिप्ता/उत्तरदायित्व निर्धारित करने के अतिरिक्त उपरोक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एसपी क्राईम जनपद हरिद्वार से कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार को निर्देश दिये गये। जिला कारागार हरिद्वार एवं उप कारागार रूड़की में निरूद्ध बन्दियों/अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही निरन्तर निगरानी की कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के साथ साथ स्थानीय पुलिस एवं एसओजी/सीआईयू प्रभारी /टीम के माध्यम से करायी जाए।

कारागार में निरूद्ध बन्दियों की गतिविधियो पर विशेष नजर रखे जाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत इस प्रकार की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक बन्दी/अपराधी की पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस स्कोर्ट में नियुक्त पुलिस बल के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा भी विशेष सतर्कता बरतने के साथ कारागार में निरूद्ध बन्दियों/अपराधियों से मिलने वाले पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदार एवं गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा नियमित रूप से उनका विवरण प्राप्त कर उनकी भी निगरानी करने हेतु एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *