टिहरी पुलिस ने 24 घंटे में चोरी हुआ वाहन किया गया बरामद, चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

टिहरी पुलिस ने 24 घंटे में चोरी हुआ वाहन किया गया बरामद, चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
टिहरी । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24.09.2023 को थाना मुनि की रेती पर वादी श्री सजी तकेनाटील पुत्र श्री कुटपन निवासी वार्ड न0 11, ढालवाला, मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर हीरो होंडा UK07Y6848 दिनांक 23.09.2023 को रात्रि में ढालवाला से अज्ञात द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0स0: 82/2023 धारा 379 आई0पी0सी0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त चोरी गए वाहन की बरामदगी हेतु नवनीत सिंह SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा चोरी के सफल अनावरण हेतु थाना प्रभारी थाना मुनि की रेती को त्वरित टीमों का गठन करने करने हेतु निर्देशित किया गया।
वाहन की बरामदगी एवं अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता तथा पतारसी-सुरागरसी के माध्यम से दिनांक 24.09.2023 को 02 अभियुक्तों को चोरी की गई मोटर साईकिल के गंगा वाटिका तिराहा ढालवाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को समय से रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1-राहुल शर्मा पुत्र स्व0 रमेश चंद्र निवासी चौक बाजार, मेन मार्केट, थाना कोतवाली नजीबाबाद, बिजनौर, उ0प्र0 (उम्र 38 वर्ष)
2- दिव्यांशु शर्मा पुत्र त्रिभुवन शर्मा निवासी नूरपुर रोड, जैंता, थाना धामपुर, बिजनौर( उम्र 20 वर्ष)
बरामदगी
मो0सा0 रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Y6848 सुपर स्प्लेंडर कीमत 50,000/-₹ लगभग
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक रितेश साह
2- व0उ0नि0 योगेश पांडेय
3- उ0नि0 आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी ढालवाला
4- हे0का0 अवधनारायण
5- हो0गा0 दयाराम जोशी