Wed. Dec 4th, 2024

टिहरी कप्तान का नशा मुक्त टिहरी अभियान लगातार जारी

टिहरी कप्तान का नशा मुक्त टिहरी अभियान लगातार जारी।

देहरादून। आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा नशे के खिलाफ* अभियान चलाए जाने हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था ।

उसी क्रम में जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को क्रियान्वयन करने हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी, महोदया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सीआईयू व थानाध्यक्ष थत्यूड़ के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।

सीआईयू टीम व थाना थत्यूड पुलिस द्वारा थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत डिग्री कॉलेज तिराहे थत्यूड अलमस मोटर मार्ग के पास से *अभियुक्त उपेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम- नेताला पट्टी बाराहाथ थाना मनेरी उत्तरकाशी हाल निवासी- श्याम एनक्लेव बालावाला रायपुर देहरादून उम्र-43 वर्ष (पूर्व सैनिक) को एसेन्ट कार संख्या UK07DD8152 से अवैध रुप से चण्डीगढ़ मार्का शराब व बीयर की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 10 पेटी (120 बोतल) अग्रेंजी शराब चण्डीगढ़ मार्का व 07 पेटी (168 केन बीयर) चण्डीगढ़ मार्का बरामद हुई।

अभियुक्त उपेन्द्र सिंह उपरोक्त के विरुद् थाना थत्यूड़ पर मु0अ0सं0-35/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनिमय पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वह भारतीय आर्मी से रिटायर है तथा मूल रुप से उत्तरकाशी का रहने वाला है और वर्तमान में अपने परिवार सहित देहरादून में रहता है।

व चण्डीगढ़ से सस्ते दामो पर अंग्रेजी शराब व बीयर लाकर पहाड़ में सप्लाई करता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

उपेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नेताला पट्टी बाराहाथ थाना मनेरी उत्तरकाशी हाल निवासी श्याम एनक्लेव बालावाला रायपुर देहरादून उम्र-43 वर्ष (पूर्व सैनिक)

बरामद माल का विवरण

1-10 पेटी (120 बोतल) अग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का
2- 07 पेटी (168 केन बीयर) केन बीयर चण्डीगढ मार्का
3- कार संख्या UK07DD8152

सीआईयू टीम

1- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान
2- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत
3- का0 101 आशीष नेगी
4- का0 44 रविन्द्र नेगी

पुलिस टीम का विवरण

1- थानाध्यक्ष अमित शर्मा थाना थत्यूड
2- उ0नि0 बलबीर सिंह रावत
3- उ0नि0 राहुल थापा
4-अ0उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
5-हे0का0 23ना0पु0 सुनील प्रसाद
6-का0 140 ना0पु0 नरेश शोक्टा
7-का0 14 ना0पु0 नरेश तोमर
8-HG अर्जुन दास ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *