Thu. Nov 21st, 2024

टनकपुर में पकड़ी नकली नोटों की खेप

(संवाददाता Uk Sahara)

टनकपुर। चंपावत जिले की टनकपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रावाई करते हुए सितारगंज निवासी एक व्यक्ति को एक लाख पांच हजार रूपये की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह नकली नोट वह हल्द्वानी निवासी एक युवक से लेकर आया थ। इससे पहले भी वह टनकपुर के बाजार में नकली नोटों की खेप चला चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में हल्द्वानी के युवक को भी जल्दी ही पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

मिली जनकारी के अनुसार पूर्व सूचना के आधार पर एसओजी और चंपावत जिले की टनकपुर थाने की पुलिस टीम ने आईआईटी टनकपुर के पास से एक बाइक पर जा रहे युवक मुख्तार को तलाशी के लिए रोका। उसके पास से पुलिस को एक लाख पांच हजार रूपये के नकली नोट बरामद हुए। जिनमें सौ और पांच रूपये के नोट शामिल थे। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया उसकी बाइज सीज कर दी गई।

पूछताछ में पुलिस को मुख्तार ने बताया है कि वह उधमसिंह नगर के सितारगंज नगर के वार्ड नंबर 4 के अंतरगत आने वाले पंडरी मोहल्ले का रहने वाला है। उसने बताया कि इससे पहले भी वह टनकपुर के बाजार में नकली नोट चला चुका है। उसके अनुसार वह यह नकली नोट हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 17 की गली नं. नौ में रहने वाले से लाया है। यह स्थन रामपुर रोड पर है। पुलिस अब मामले में हल्द्वानी के युवक की संलिप्तता की भी जांच करने के बाद अगली कार्रावाई करेगी।

पुलिस की टीम में टनकपुर थाना प्रभारी जसबीर सिंह चौहान,एसओजी के एसआई वीरेंद्र रमोला, सिपाही योगेश दत्त, मतलूब खान, राकेश रोंकली,मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, शाकिर अली व विजय कुमार शामिल थे।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *