Sat. Apr 5th, 2025

जिले में 13 कैंटोमेंट जोन

देहरादून । अब सहसपुर क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन से अछूता नहीं रहा। कंटेनमेंट जोन बनने का क्रम न सिर्फ सातवें दिन जारी रहा, बल्कि एक साथ चार कंटेनमेंट जोन बनाने पड़ गए। राहत की बात यह रही कि मसूरी स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल में 12 मार्च को बनाया गया कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया। यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो जाने के बाद जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन की समाप्ति के आदेश जारी कर दिए।

चार नए कंटेनमेंट जोन के साथ अब कुल संख्या 13 हो गई है। एक कंटेनमेंट जोन लोअर नत्थनपुर के हरियाली एन्क्लेव में बनाया गया, जबकि दूसरा कंटेनमेंट जोन दीपनगर में भवन संख्या 200 को बनाया गया। सहसपुर में एक कंटेनमेंट जोन वार्ड नंबर तीन में बनाया गया, जबकि दूसरा कंटेनमेंट जोन मुख्य बाजार क्षेत्र में बनाया गया। जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश तक कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं जा पाएगा और जरूरी की वस्तुओं की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे।

मुख्य चिकित्साधिकारी को कंटेनमेंट जोन व उससे सटे क्षेत्रों में नागरिकों के स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा गया है।

कंटेनमेंट जोन :-

गुमानीवाला गली-08, 28 मार्च

नेहरू कॉलोनी भवन-144, 28 मार्च

सरस्वती सोनी मार्ग, 30 मार्च

गीता आश्रम (हरिपुरकलां), 30 मार्च

गोविंदनगर सी-177, 31 मार्च

5/2 ओल्ड सर्वे रोड, 01 अप्रैल

196 डीएल रोड, 02 अप्रैल

नारायण विहार, 03 अप्रैल

विजयपार्क एक्सटेंशन, 04 अप्रैल

दीपनगर, 05 अप्रैल

हरियाली एनक्लेव, 05 अप्रैल

सहसपुर वार्ड-03, 05 अप्रैल

सहसपुर मुख्य बाजार क्षेत्र, 05 अप्रैल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *