जिलाधिकारी ने वेयर हाऊस का किया मासिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने वेयर हाऊस का किया मासिक निरीक्षण
बागेश्वर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को वेयर हाऊस का मासिक निरीक्षण करते हुए ईवीएम,वीवीपैट व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने स्ट्रॉग रूम के दरवाजे में लगी द्विताला सील,सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और विभिन्न पंजिकाओं सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा जो दुरुस्त पाए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी एन.एस नबियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह भी उपस्थित रहे है।