जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में बाल गणना की स्टीयरिंग कमेटी की अध्यक्षता करते हुए विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने निर्देशित किया कि 2025-26 में आर्थिक कारणों से विद्यालय छोड़ने वाली बालिकाओं को बाल विकास विभाग की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अन्तर्गत सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जनपद के सभी अध्ययनरत बच्चों के आधारकार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दिव्यांग बच्चों के यू०डी०आई०डी० (UDID) कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज शीघ्र बनवाने पर बल दिया।

इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं—निर्माण कार्य, समग्र शिक्षा की गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम, परख सर्वेक्षण, पी०एम० श्री योजना एवं पी०एम० पोषण योजना के बजट की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, प्राचार्य डायट रतूड़ा सी०पी० रतूड़ी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, खण्ड शिक्षा अधिकारी (अगस्त्यमुनि एवं जखोली) सहित शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा एवं पीएम पोषण प्रकोष्ठ के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *