जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर देर रात हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही

जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर देर रात हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही

लक्सर। आम आदमी को यातायात नियमों के प्रति गंभीर करने एवं लापरवाही के चलते होने वाली वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में निरंतर कार्यवाही कर रही है।

ताजातरीन कार्यवाही बीती रात कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा की गई है जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चैक किया गया। दिनांक 01.09.2025 की देर रात की गई इस कार्यवाही के दौरान पुलिस पार्टी ने 06 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर नियमानुसार धारा 185 /207 एम0वी0एक्ट में पुलिस हिरासत में लेकर संबंधित वाहनों को सीज किया गया। पकड़ में आए चालको के लाइसेन्स निरस्तिकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य 21 यातायात नियम उल्लंघनकर्ताओं से ₹19000/- जुर्माना वसूला गया।

आरोपित चालकों का विवरण

1- सद्दाम पुत्र सुबरात निवासी पीपली कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
2- अक्षय पुत्र जय सिंह निवासी पुरनपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
3- नितिन पुत्र यशपाल निवासी इस्माइपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
4- इस्लाम पुत्र महमूद निवासी सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार
5-मोनू पुत्र किशन निवासी गोविन्दगढ थाना पथरी हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
6- रोहित पुत्र सोमपाल निवासी पुरनपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

अन्य कार्यवाही

कुल 21 चालान से ₹19000/- संयोजन शुल्क

पुलिस टीम

1-उ0नि0 नवीन चौहान
2-उ0नि0 दीपक चौधरी
3-उ0नि0 हरीश गैरोला
4-उ0नि0 आशीष भट्ट
5-कानि0 किशोर नेगी
6-कानि0 गंगा सिंह
7-कानि0अनूप पोखरियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *