जनपद में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
जनपद में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
उत्तरकाशी । जिले की कप्तानी सम्भालने के बाद नए एसपी मणिकांत मिश्रा ने पत्रकार वार्ता बुलाकर बताया कि उत्तरकाशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद है । यहां गंगोत्री -यमुनोत्री दो धाम हैं और यहां पर आनेवाले सभी लोगों की सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी पुलिस की होती है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में अपराधों की संख्या भले ही इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन अधिकतर अपराधों की जड़ को नशे से जोड़ा जाता रहा है इसलिए पहली प्राथमिकता रहेगी कि उत्तरकाशी जिले में नशे के खिलाफ ब्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं जनपद के दूरस्थ गांव में जाकर नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नशे की गिरफ्त में आये लोगों को बाहर निकालने के लिए जागरूकता अभियान चलाऊंगा। जिससे कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी न हो सके जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने पत्रकारों को बताया है कि पुलिस जनता के प्रति जवाबदेही है इसलिए उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस भी कहा जाता है । उन्होंने आम नागरिकों को पुलिस से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होने दी जाएगी पुलिस जनता की हर सम्भव मदद करेगी। और जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुरजोर प्रयास करँगे।