जनता कैबिनेट पार्टी का पूरा फोकस इस वक़्त आगामी विधानसभा चुनाव पर
देहरादून। उत्तराखंड के आमजन से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रही है जनता कैनिबेट पार्टी (जेसीपी)। ये कहना है जनता कैनिबेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ संस्थापक भावना पांडे का।
मीडिया से बातचीत के दौरान जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उनकी पार्टी तेजी से उभर रही है। वे और उनकी पूरी टीम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं एवँ उनके निवारण एवँ पीड़ित जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देशभर से भारी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग एवँ युवा जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) से जुड़ रहे हैं है। इसी का परिणाम है कि आज जेसीपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) का पूरा फोकस इस वक़्त आगामी विधानसभा चुनाव पर है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तराखंड के विकास को लेकर एक विशेष मॉडल तैयार किया है। जिसके लिए वे उत्तराखंड की आम जनता से भी सुझाव ले रहे हैं।
भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आए लगभग 21 वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है और इन पिछले 21 वर्षों में भाजपा व कांग्रेस ने राज्य की दुर्दशा कर दी है। जिससे आमजन को निजात दिलाने के लिए जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) का गठन हुआ है।
उन्होंने आशा और विश्वास के साथ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलने जा रहा है। राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर उनकी पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और पूरे तन-मन व धन से उत्तराखंड की सेवा करेगी।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)