Thu. Nov 21st, 2024

चोरी का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के कुल 03 वाहन स्कूटी बरामद

चोरी का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के कुल 03 वाहन (स्कूटी ) बरामद, अनुमानित कीमत लगभग ₹220,000/-( दो लाख, बीस हजार रुपये)

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। शहर कोतवाली देहरादून में शिकायतकर्ता वादी सुरेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह निवासी शमशेरगढ़ द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 25/06/2021 को उनकी स्कूटी डिओ संख्या UK07BQ 3354 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चकराता रोड से चोरी कर ली गई है। जिस पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 273/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया

मुख्य मार्ग से वाहन चोरी की घटना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए चोरी किए गए वाहन की शत-प्रतिशत बरामदगी के संबंध में आदेशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा दो पुलिस टीम वर्दी एवं सादा वस्त्रों में गठित कर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए।

1- प्रत्येक घटनास्थल के आसपास लगे घरो/ संस्थानों/ दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए।

2- पुराने वाहन चोरों की सूची बनाकर का सत्यापन करते हुए सख्ती से पूछताछ की जाए।

3- सरहदी जनपदों के वाहन चोरों से भी पूछताछ की जाए।

4- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज एवं आवश्यक सूचनाएं मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया जाए।

गठित पुलिस टीम द्वारा लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर 25 पुराने वाहन चोरों का सत्यापन कर पूछताछ की गई। जिस पर दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोककर चेक किया। वाहनों के कागजात न दिखाने पर सख्ताई से से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी चोरी की है जिस पर अभियुक्त को चेकिंग स्थान प्रभात सिनेमा हाल चकराता रोड से समय 18:05 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही दो अन्य स्कूटी नंबर UK07AA-6731व स्कूटी नंबर UK07K BF -3863 भी बरामद हुई है। जिनके मालिको के सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

1- नितिन गोगिया पुत्र इंद्र लाल गोगिया निवासी- 79 लुनिया मोहल्ला देहरादून
उम्र 24 वर्ष

बरामदगी विवरण

1-स्कूटी DIO सं0 UK07BU-3354

2- स्कूटी AVIATOR सं0 UK07AA-6731

3- एक्टिवा संख्या UK07BF-3863

पूछताछ विवरण

पूछताछ में अभि0 द्वारा बताया गया कि नशा करने का आदी हैं एवं अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही उपरोक्त वाहन चोरी किए थे। जिन्हें बेचने ले जा रहे थे।

साक्ष्यों एवं पूछताछ के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गई है। अन्य जनपदों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम

1- रितेश शाह
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर)
2- लोकेंद्र बहुगुणा
(वरिष्ठ उपनिरीक्षक)
3- उ0नि0 पंकज तिवारी
(चौकी प्रभारी खुडबुडा)
4- का0 संतोष पवार
5- कां0 रविंद्र सिंह
6- कां0 अविनाश
8- कां0 किरण (एसओजी)

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *