चाचा-मामा पर जबरन शादी कराए जाने का आरोप लगाते हुए युवती ने सीओ को दी तहरीर

चाचा-मामा पर जबरन शादी कराए जाने का आरोप लगाते हुए युवती ने सीओ को दी तहरीर
(संवाददाता Uk sahara)
लक्सर। थाना पथरी क्षेत्र के एक गांव की युवती अपनी मां के साथ सीओ लक्सर के तहसील स्थित मुख्यालय पर पहुंची और तहरीर देकर बताया कि उसके सगे चाचा और मामा उसकी शादी गांव के ही एक युवक के साथ जबरन कराने का दबाव बना रहे हैं। जबकि वह अभी शादी नहीं करना चाहती है।सीओ ने थाना पथरी को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पथरी के एक गांव निवासी युवती के पिता का काफी समय पूर्व निधन हो गया था,उसके कोई सगे भाई- बहन भी नहीं है।अपने पूर्वजों से प्राप्त 10 बीघा खेती की जमीन और पुश्तैनी मकान में वह अपनी मां के साथ रह कर गुजर-बसर कर रही है।युवती ने आशंका जताई है कि उसके चाचा और मामा की नजर उसकी जमीन और पुश्तैनी मकान पर है, वह लोग उसकी शादी कराने के बाद उसकी मां के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम भी दे सकते हैं।