चमोली से बड़ी खबर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से बड़ा हादसा
चमोली से बड़ी खबर ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से बड़ा हादसा।।
करंट की चपेट में आने से 1 दारोगा सहित 15 लोगों की मौत की खबर।।
जानकारी के मुताबिक कल रात ट्रीटमेंट प्लांट में रहने वाले केअर टेकर सहित वहाँ मौजूद लोगों आए थे चपेट में।।
सुबह सूचना मिलने के बाद पंचायतनामा भरने के लिए पहुंचे दारोगा और होमगार्ड भी आए चपेट में।।
SP चमोली, डीएम सहित राहत बचाव के लिए अमला मौजूद।।
मामलें में सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश।
घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा अस्पताल।।
मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गवाने वालों के परिवार वालों की हर संभव मदद का दिया भरोसा।।
चमोली के पीपलकोटी में स्थित है ट्रीटमेंट प्लांट।