ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी ने गन्ना मंत्री को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत
हरिद्वार जनपद के लक्सर में उत्तराखंड सरकार के गन्ना एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने खानपुर विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर आए हुए थे वह ग्राम पंचायत मुंडाखेड़ा खुर्द में भी नुकसान का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
मुंडाखेड़ा खुर्द के ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी ने गन्ना मंत्री को किसानों की समस्या से अवगत कराया तथा किसानों व ग्रामीणों की ओर से एक ज्ञापन दिया गया जिसमें किसानों की कई मुख्य मांग थी जिसमे सभी गन्ना किसानों को ₹100000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सरकार द्वारा मुआवजा दीया जाना सुनिश्चित करें किसानों के ट्यूबवेल व घरेलू बिजली के बिल 1 साल के लिए माफ हो।
किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड पूर्ण रूप से माफ हो सभी गन्ना किसानों का मुआवजा मिलने के बाद बेसिक कोटा कम न किया जाए जैसी मुख्य समस्या थी।कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मौजूदगी में ज्ञापन देने में मुंडाखेड़ा खुर्द के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे जिसमें अख्तर,रिजवान,नरेंद्र सिंह, बीरबल, शकील,सचिन चौधरी, प्रधान जसविंदर, सलीम,रामपाल जसवीर सिंह ,फजल प्रधान डा.रियासत सहित क्षेत्र के किसान वह ग्रामवासी मौजूद रहे।