Tue. Jan 28th, 2025

गौ कसी,05 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दूध की डेरी के आड़ में गौ कसी,05 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस व काऊ स्कॉट टीम (गढ़वाल मंडल) को मिली बड़ी सफलता , दूध की डेरी के आड़ में गौ कसी कर रहे 05 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मौके से भारी मात्रा में गौ वंश मांस सहित वध करने में प्रयुक्त औजार बरामद।

जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे अवैध कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है ।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ / क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा कोतवाली पटेलनगर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने सभी चौकी प्रभारियों/ हल्का प्रभारियों को निर्देश दिये गये।

जिस क्रम में आज दिनांक 27.10.21 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस व काऊ स्कॉट टीम (गढ़वाल मंडल) को सूचना मिली कि मेहुवाला में कुछ लोगों द्वारा गौ वंश के पशु का वध कर उसके मांस को बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मेहुवाला बड़ी मस्जिद आगे स्थित लियाकत अली के घर पर बनी डेरी की आड़ में उसके नीचे बने तहखाने में दबिध दी गई, तो तहखाने में गों वंश के पशु का वध कर उसके मांस को बेचने के हेतु काटा जाना पाया गया। मौके से मकान मालिक लियाकत अली व परवेज कुरेशी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शबाब तथा मोहम्मद तसलीम को गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्तगणों के कब्जे से 570 किलो गौ मांस , दो लकड़ी के बड़े गुटके, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, तीन कुल्हाड़ी, 2 चापड, 6 छुरिया, तीन सौ ग्राम प्लास्टिक की पन्नी बरामद किया गया।

मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस को तस्दीक किया गया। बरामद मांस से परीक्षण हेतु कुछ मांस लेकर शेष मांस को नष्ट किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा।

नाम पता गिरफ्तारअभियुक्त-
1-लियाकत अली पुत्र शरीफ अहमद निवासी पंचायत भवन मेहूवाला माफी थाना पटेल नगर देहरादून
2-परवेज कुरेशी पुत्र वाहिद कुरेशी कुरेशी निवासी मोहल्ला किला मंगलूर रुड़की
3- मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी प्रधान वाली गली माजरा थाना पटेल नगर देहरादून
4-मोहम्मद शबाब पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी प्रधान वाली गली माजरा थाना पटेल नगर देहरादून
5-मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी मोहल्ला किला मंगलूर रुड़की

बरामदगी का विवरण
1-570 किलो गौ मांस (5.5कुंतल
2- दोलकड़ी के बड़े गुटके
3-एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
4-तीन कुल्हाड़ी
5-2 चापड
6- 6 छुरिया
7-तीन सौ ग्राम प्लास्टिक की पन्नी

निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी
1-सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- ASP हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून ।

पुलिस टीम कोतवाली पटेलनगर
1-उप निरीक्षक जय वीर सिंह चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2- उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह थाना पटेल नगर

  1. उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता थाना पटेल नगर
    4- कांस्टेबल राकेश
    5-कांस्टेबल राजेन्द्र
    6-कांस्टेबल प्रवीण खत्री
    7-कांस्टेबल कुलदीप
    8-कांस्टेबल दीपक पटेल नगर
    9-कांस्टेबल रंजीत
    10-कांस्टेबल पंकज मालासी
    11- कांस्टेबल विनोद वचकोटी
  2. कांस्टेबल रविशंकर

पुलिस टीम काऊ स्कॉट (गढ़वाल मंडल)

  1. उपनिरीक्षक शरद सिंह
  2. महिला कांस्टेबल वर्षा उनियाल

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *