गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा कोरोना काल में ऑक्सीजन सेवा
देहरादून । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा कोरोना काल में ऑक्सीजन सेवा, गुरु का लंगर, एवं राशन वितरण की सेवा बढ़ चढ़ जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है, जिसके प्रचार को देखते हुए कुछ असामाजिक तत्वो को उसका दुरूपयोग करने की सूचना प्राप्त हुई है l
आप बीती यह घटना श्रीमति रजनी शर्मा, जनभारत मेल की पूर्व रिपोर्टर ने इस प्रकार व्यान की है कि सुबह 11.0 बजे सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द में 2 आदमी (एक सरदार व एक मोना ) आये और सिंह सभा गुरूद्वारे का हवाला देकर कुछ राशन मांगने लगे हमने 20 रूपये दिये तो कहने लगे कि कोई आटा, चावल या दाल की बोरी दे दो गुरुद्वारा में कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगो को राशन बांटा जा रहा है।
हमने उनसे एड्रेस माँगा तो एक विजिटिंग कार्ड पकड़ाया और उस एड्रेस पर ज़ब हमने खुद आकर राशन देने की बात कही तो तुरंत कार्ड मांग लिया और 20.0रूपये ही काफ़ी बोलकर मांगने लगे जो कि हमने नहीं दिये, और वो दोनों चले गये l
ज़ब हमने इस बात का पता गुरूद्वारे के मेंबर श्री सेवा सिंह मठारु जी से किया तो उन्होंने इंकार किया कि ऐसा कुछ काम गुरूद्वारे की तरफ से नहीं हो रहा है कोरोना के इस भयावह समय में भी कुछ लोग किसी भी सेवा संस्थान का नाम लेकर खूब पैसा या राशन बटोरने का खेल, खेल रहें हैँ जो निदनीय है ऐसा करके ऎसे लोग मानवता को ही शर्मसार कर रहें है, यदि ऎसे लोग आपके भी आस पास दिखे तो तुरंत इस नम्बर पर सूचित करें 9719303028
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को कोई भी डोनेशन देते हो तो उसकी रशीद अवश्य लें l
प्रधान गुरबक्श सिंह राजन एवं महासचिव गुलज़ार सिंह ने कहा कि जो लोग ऐसा अनैतिक कार्य रहें है तुरंत बंद कर दें अन्यथा सख्त कार्यवाही क़ी जायेगी जनता से अपील है कि कहीं ऎसे लोग मिलते हैँ तो तुरंत इन नंबरो पर सूचित करें 9897545422-9837157753