गुमशुदा नाबालिक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने किया दून पुलिस का आभार व्यक्त

गुमशुदा नाबालिक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने किया दून पुलिस का आभार व्यक्त
रायवाला । बीती 17/07/24 को वादिनी निवासी बिरला फार्म चौक गली नं0 03 हरिपुरकला थाना रायवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष दि0 16-07-24 की सुबह घर से बिना बताये कहीं चली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर तत्काल मु0अ0सं0: 153/2024 धारा 137(2) भा0न्या0संहिता पंजीकृत किया गया।
नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम को आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों के अवलोकन से बालिका के ट्रैन में बैठकर जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई, जिसके उपरान्त सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप नाबालिग के मेरठ में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा शिव पुरम कालोनी थाना टी0पी0 नगर मेरठ उ0प्र0 से उक्त नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
नाबालिग की सकुशल बरामदगी पर परिवारजनों द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।