गीता जयंती तुलसी दिवस,गौशाला का भी शुभारंभ

देहरादून। आज गीता जयंती तुलसी दिवस एवं बैकुठ एकादशी के सुभ अवसर पर इस्कान मंदिर राजपुर मे तीन दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा साथ ही साथ मंदिर परिसर मै गौशाला का भी शुभारंभ किया जायेगा।
आज के इस शुभअवसर पर विशेष रूप से महान संतो द्वारा दिल्ली से देहरादून पहुंच कर सत्संग किर्तन भजन कर आत्माओ की शुद्धि का प्रयास किया जायेगा आप सभी से अनुरोध है कि आज के इस शुभ अवसर पर इस तीन दिवसीय भगवत कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बने इस मैसेज को अपने नीयर एंड ङीयर को फोरवर्ड कर सूचना दे।
पत्रकार साथीयो से निवेदन है कि अपने समाचार पत्रों मे
और न्यूज चैनलो मे स्थान देकर इस धर्म के कार्य को प्रोत्साहन दे।