Fri. Nov 22nd, 2024

गणेश जोशी ने किया एडवेंचर पार्क का उद्घाटन

एडवेंचर पार्क का उद्घाटन उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने किया

(सुनीता लोधी)

देहरादून । प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं मसूरी क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के सुवाखोली में एडवेंचर पार्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मसूरी विश्व पर्यटक स्थल है और मसूरी के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। क्षेत्र में एडवेंचर पार्क खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह एडवेंचर पार्क पर्वतारोही करिश्मा राणा द्वारा संचालित किया जा रहा है और करिश्मा द्वारा कुछ दिन पूर्व ही 19500 फीट ऊचें पर्वत पर पहुचकर कामयाबी हासिल की गयी है।

हाईफलाई एडवेंचर्स नाम से संचालित इस पार्क में जीपलाइन, राक क्लाबिंग जैसे सुविधाऐं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है, ऐसे में मसूरी में पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जिससे कि क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय के साथ रोजगार के साधन को भी उपलब्ध किया जा सके।

उत्तराखंड पर्यटन उद्योग पर आधारित है, ऐसे में पर्यटन को हर क्षेत्र में विकसित किए जाने को लेकर सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार पहाड़ से पलायन को कम करने के लिए कई योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है। वहीं, पहाड़ों में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी, पहाड़ के काम आए, इस को लेकर लगातार सरकार काम कर रही है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान सुन्दर पयाल, मोहन सिंह, जयपाल भण्डारी, दयाल जवाड़ी, आदित्य पडियार, अनिता जवाड़ी आदि उपस्थित रहे।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *