Sun. May 25th, 2025

गजब : ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी ने अपने निजी खर्चे से करा दिया बडा काम, ग्रामीण कर रहे है प्रशंसा

लक्सर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुंडाखेड़ा खुर्द में बरसात ज्यादा होने के कारण किसानों की लगभग 800 बीघा जमीन जिसमें गन्ना खड़ा हुआ है जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई और पानी की निकासी ना होने के कारण ग्रामीण चिंतित हुए और ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी के पास पहुंचे और अपनी समस्या बयान की जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने यह बात महसूस की और ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी के द्वारा इसकी सूचना DM हरिद्वार व आला अधिकारियों को दी।

लेकिन कोई भी तुरंत कार्य करने का आश्वासन नहीं मिल पाया इस कारण ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी द्वारा ही कदम उठाया गया और उन्होंने अपने निजी खर्चे से पाइप डलवाए व नाला खुदाई शुरू करवा दिया जिससे किसानों के खेतों में से पानी की निकासी को अंजाम दिया।

वहीं खेतों मैं खड़ा गन्ना जो पानी ज्यादा होने के कारण बर्बाद होने जा रहा था उसको ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी के प्रयासों से राहत मिलेगी प्रधान जी का कहना है किसानो की आय का एक मात्र साधन खेती होता है अगर खेती ही नष्ट हो जाएगी तो किसान भुखमरी की ओर चला जायेगा और भविष्य में इस नाले को ग्राम प्रधान द्वारा स्थाई करा दिया जायेगा।

स निकासी को देखते हुए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी की बहुत प्रशंसा की है जब हमने इस बाबत ग्राम प्रधान सहदेव चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मदद करना मेरा कर्तव्य है। में अपने गांव के किसानो को बर्बाद होते नही देख सकता हु। में खुद एक किसान का बेटा हूं में एक किसान का दर्द समझ सकता हु।

मेरे द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया कि हमारी 800 बीघा जमीन में जिसमें गन्ना खड़ा हुआ है वह जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण गन्ना बर्बाद होने के कगार पर है अगर पानी को नहीं निकाला गया तो गन्ने की फसल बर्बाद हो जाएगी और किसानों की दुर्गती हो जायेगी

लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई तुरंत कार्य करने व आपदा के लिए ठोस प्लान उपलब्ध नही है।अधिकारी लापरवाही करते है इसलिए मैने अपने निजी खर्चे से पानी की निकासी व पाइप डलवाए गए इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *