खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए 8 माह से घूम रही महिला, जिलाधिकारी ने तत्काल चढ़वाया नाम
देहरादून। पति की मृत्यु के बाद विरासत हेतु खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए 8 माह से घूम रही, प्रतीक्षा चौहान को जिलाधिकारी ने प्रकरण संज्ञान में आते ही दिलाया न्याय. जिला अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला का नाम अभिलेखों में दर्ज करवाया आज ही नाम विरासत में दर्ज किया गया।