क्वारंटीन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज शहर में एक 19 वर्षीय मजजूर ने क्वारंटीन सेंटर में आत्महत्या कर ली। अमानगंज शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में मंगलवार को सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सेंटर में युवक के पांच और दोस्त भी साथ हैं। इसके अलावा सेंटर में बाहर से लाए गए मजदूरों को भी रखा गया है। युवक ने एक कमरे में खिड़की से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, फांसी लगाने की वजह सामने नहीं आई है।
अमानगंज थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि युवक महेवा का रहने वाला है। 24 अप्रैल को सागर जिले के गढ़ाकोटा से अपने पांच साथियों के साथ पन्ना आया हुआ था। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इन्हें अमानगंज शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। गढ़ाकोटा में काम बंद हो जाने के कारण ये लोग बेरोजगार हो गए थे। ऐसे में युवक और उसके पांच दोस्त अपने घर लौटे तो प्रशासन ने अमानगंज के क्वारंटीन सेंटर में उन्हें रखा है।