Sat. Apr 5th, 2025

कोविड-19 की फर्जी RT-PCR रिपोर्ट करता था तैयार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोविड-19 की फर्जी RT-PCR रिपोर्ट तैयार करने वाला विधि विवादित किशोर, मय उपकरण, मय दस्तावेजों के संरक्षण पुलिस लिया गया

(संवाददाता Uk Sahara)

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार वर्तमान में कोविड महामारी के दौरान उपकरणों की कालाबाजारी /फर्जीवाडे की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर अलग- अलग टीमें बनाकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा कल दिनांक 10.06.2021 को कोरोना टैस्ट की फर्जी RT-PCR रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज और उपकरणों सहित 01 विधि विवादित किशोर को समय 22:35 बजे इन्द्रेश नगर, लक्ष्मण चौक से संरक्षण पुलिस लिया गया, जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर में विधि विवादित किशोर के विरूद्ध धारा 420, 468, 471 भादवि व 53 एन0डी0एम0 एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
बरामदगीः-

  1. कोविड- 19 की 06 फर्जी RT-PCR रिपोर्ट।
  2. एक HP का कलर प्रिन्टर मय डाटा केबल/ पावर केबल।
  3. एक आई0 कार्ड साईबर सैल।
  4. एक आधार कार्ड ।
  5. एक VIVO कम्पनी का मोबाईल।
    विवरण पूछताछ-
    पूछताछ मे विधि विवादित किशोर द्वारा बताया गया कि मैं 12 कक्षा में अघ्यनरत हॅू तथा मोबाईल/लैपटाप की दुकान पर काम करता हॅू, मुझे मोबाईल की अच्छी जानकारी है। मैनें अपनी जानकारी का फायदा उठाते हुए मोबाईल में Picsart व Adovbe light room व अन्य ऐप डाउनलोड किये थे तथा देहरादून में स्थित आहूजा लैब की आनलाईन RT-PCR रिपोर्ट को निकाल कर उक्त ऐप के माध्यम से आहूजा लैब की असली रिपोर्ट को एडिट कर पहले मैने अपने नाम की एक फर्जी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट तैयार की फिर मेरे द्वारा जरूरत मंद ग्राहकों को अपनी फर्जी रिपेार्ट दिखाकर यकीन दिलाता था कि मैं बिना सैम्पल के ही आहूजा लैब की RT-PCR टैस्ट की निगेटिव रिपोर्ट तैयार करता हॅू।
    ऐसे मेरे साथ कई ग्राहक जुड गये थे जिन्हें मैनें आहूजा लैब की फर्जी RT-PCR टैस्ट की निगेटिव रिपोर्ट तैयार कर ग्राहकों का उपलब्ध करायी है जिसके एवंज में मैं ग्राहकों से एक रिपोर्ट के 150 रूपये लेता था। मैने थोडे से पैसों के लालच में आकर यह फर्जी RT-PCR टैस्ट की निगेटिव रिपोर्ट का काम किया था। मैनें यह फर्जी काम पैसों के लालच में किया है। भविष्य में ऐसा कोई भी फर्जी काम नहीं करूगा।
    पर्यवेक्षण अधिकारीः-
  6. सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून।
  7. नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी मसूरी , देहरादून।
    एस0ओ0जी0 टीमः-
  8. ऐश्वर्य पाल, प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून।
  9. एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून ।
  10. का0 61 ललित एसओजी देहरादून।
  11. का0 21 देवेन्द्र कुमार, एसओजी देहरादून।
  12. का0 147 किरण कुमार, एसओजी देहरादून।
  13. का0 1130 पंकज कुमार, एसओजी देहरादून।
  14. का0 1396 अमित कुमार, एसओजी देहरादून।
  15. का0 विपिन कुमार एसओजी देहरादून
  16. म0कानि0 1396 मोनिका, एसओजी देहरादून।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *