कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया गंदा काम

(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। गुरूवार को एक व्यक्ति ने थाना पटेलनगर पर आकर तहरीर दी कि उसकी नाबालिक पुत्री कु0 कोमल (काल्पनिक नाम ) उम्र-13 वर्ष को उनके पडोस मे रहने वाला मोहित शर्मा नाम का लडका तुम्हारे पापा का एक्सींडेंट होकर बताकर अपने साथ अपने कमरे में ले गया और कमरे ले जाकर कोल्ड पिलायी जिससे मेरी पुत्री का सिर भारी हो गया और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया।
जिस समबन्ध मे थाना पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0 474/2021 धारा 342/366A/376/328/506 भादवि0 व 3/4 पोक्सो अधि0 पंजीकृत होकर विवेचना म0उ0निरी0 श्रीमती ज्योति कन्याल के सुपुर्द की गयी ।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा अपराध पोक्सो अधिनियम व महिला संबधी होने के कारण तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा को निर्देशित किया गया, जिस पर थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया, अभियुक्त के मोबाईल नम्बर की लोकेशन प्राप्त की गयी किन्तु अभियुक्त का फोन लगातार स्विच होना पाया गया तथा अभियुक्त अपने घर से गिरफ्तारी की डर से लगातार फरार होना पाया गया। अभियुक्त के रिश्तेदारों ,पडोसियों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी । जिस क्रम में आज दिनांक 8/09/21 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त मोहित शर्मा आज प्रातः देहरादून से ISBT से बस के माध्यम से भागने की फिराक में है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा ISBT पहुँचकर अभियुक्त की तलाश की गयी तथा अभियुक्त मोहित कुमार को ISBT से बस के माध्यम से भागने से पूर्व गिरफ्तार किया गया ।
पीडिता के परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गयी । जिसे आज मा0 न्यायालय समय से पेश किया जा रहा है ।
नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोहित कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार हाल किरायेदार ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)