Tue. Dec 3rd, 2024

कोरोना अलर्ट : उत्तराखंड में संक्रमित मरीज 2756

देहरादून। उत्तराखंड में कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ रही है जो कि राज्य के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2756 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 81 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 6674 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 261328 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 45568 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अभी तक कुल संक्रमितों की 318346 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज सामने आए 2756 नए मामलों में अल्मोड़ा में 234, बागेश्वर में 70, चमोली में 226, चंपावत में 74, देहरादून में 524, हरिद्वार में 200, नैनीताल में 209, पौड़ी में 109, पिथौरागढ़ में 124, रुद्रप्रयाग में 161, टिहरी में 264, ऊधमसिंह नगर में 452 और उत्तरकाशी में 109 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 32756 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 318346 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 6674 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 261328 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 45568 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 81 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6020 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 13891 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 78.98 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *