कोरोना अलर्ट : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 सौ पार

देहरादून। कोविड-19 के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 4368 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 44 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है वही 1748 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए।

अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 35864 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज जिलों की स्थिति इस प्रकार रही …
अल्मोड़ा में 42, बागेश्वर में 46, चमोली में 43, चंपावत में 100, देहरादून में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, पौड़ी गढ़वाल में 390, पिथौरागढ़ में 72, रुद्रप्रयाग में 64, टिहरी गढ़वाल में 110, उधम सिंह नगर में 200, तथा उत्तरकाशी में 49 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह राज्य में आज 4368 लोगों में करो ना संगमरमर के लक्षण मिले इस तरह अब राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 151801 हो गया है जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 2146 हो गई है।