Sat. Nov 23rd, 2024

कोतवाली पुलिस ने किया एक शातिर चोर को चोरी के माल व ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने किया एक शातिर चोर को चोरी के माल व ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार

देहरादून। 19-07-2023 को वादी राहुल सिंघल पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम नकरौदा बालावाला थाना रायपुर देहरादून हाल दुकान मैसर्स माया कार्मशियल कम्पनी हनुमान चौक थाना कोतवालीनगर देहरादून के द्वारा कोतवालीनगर पर तहरीर दी गयी किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान मैसर्स माया कार्मशियल क0 हनुमान चौक में दुकान के अन्दर घुसकर गल्ले मे रखे 50,000 रुपये नगद चोरी करने सम्बन्धी सूचना दी गयी जिस पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0सं0-295/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा थाना क्षेत्र में हुयी चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में शीघ्र अनावरण हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

1-घटना स्थल के आस पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया ।
2-चोरी / नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुये अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गयी।
3-मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया ।
4-पूर्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार नशा करने वालों के तैयार गये डोजियरों का पुनः अवलोकन कर नशा करने वालों से गहनता से पूछताछ की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने नकबजनी / चोरी मे जेल गये चोरों का सत्यापन करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया घटनास्थल से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटैज की सहायता से पुलिस टीम द्वारा द्वारा अभियुक्त के घटना स्थल पर आने जाने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर खास की सूचना पर दिनाँक 20-07-2023 को अभियुक्त शुभम थापा पुत्र चारु थापा मूलपता कौंदा गाँव जिला काठमाडू नेपाल हालपता मुन्नालाल चक्कीवाला पार्क रोड निकट गुरु रोड नई बस्ती थान पटेलनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष को भण्डारी बाग तिराहा निकट रीठा मण्डी सडक किनारे देहरादून से वादी के चोरी गये रुपये नगद 33,469 रुपयों व चोरी के पैसों से खरीदी गये एक अंगूठी पीली धातु, दो ईयर रिंग पीली धातु व एक चैन सेफद धातु के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।

अभियुक्तगणो का नाम पता

1-शुभम थापा पुत्र चारु थापा मूल पता कौंदा गाँव जिला काठमाडू नेपाल हालपता किरायेदार मुन्नालाल चक्कीवाला पार्क रोड निकट गुरुरोड नई बस्ती थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र -19 वर्ष

बरामदगी

1-नगद रुपये 33,469 रुपये
व चोरी के पैसों से खरीदी गयी ज्वैलरी एक अंगूठी पीली धातु , दो ईयर रिंग पीली धातु व एक चैन सफेद धातु

पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाई कोतवालीनगर देहरादून
2-व0उ0नि0 प्रदीप रावत कोतवालीनगर देहरादून
3-उ0नि0 नरेन्द्र पुरी चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवालीनगर देहरादून
4-उ0नि0 मोहन सिंह नेगी चौकी लक्खीबाग कोतवालीनगर देहरादून
5-हे0कानि0347 प्रदीप बहुखण्डी चौकी लक्खीबाग कोतवालीनगर देहरादून
6-का0 लोकेन्द्र उनियाल कोतवालीनगर देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *