कोतवाली पुलिस ने किया अवैध खुखरी के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने किया अवैध खुखरी के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। जनपद मे चोरी नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतु पूर्व मे जेल गये अपराधियों के विरुद्ध सत्यापन करने व वर्तमान स्थिति की जानकारी करने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा दिनांक 20.07.23 को रात्रि मे चीता पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त दीपक कुमार साहनी उर्फ दीपा को चैकिंग के दौरान जनपथ कांपलेक्स बिंदाल परिसर की पार्किंग क्षेत्र से एक अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून पर अभियुक्त दीपक कुमार साहनी उर्फ दीपा के विरुद्द धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।
अभियुक्त का नाम पता
1-दीपक कुमार साहनी उर्फ दीपा पुत्र रामबाबू साहनी निवासी बिंदाल बस्ती चखूवाला मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून
मूल पता ग्राम बधिया गऊघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 28 वर्ष ।
बरामदगी
एक अदद अवैध खुखरी
अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0-41/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम कोतवाली कैंट देहरादून
2- मु0अ0सं0-298/2023, धारा-25/4 शस्त्र अधिनियम कोतवाली नगर देहरादून
पुलिस टीम
1-कां0 240 अनिल नेगी
2-का0 1280 अनोज राणा
चौकी खुडबुड़ा कोतवाली नगर देहरादून