कोटद्वार के समग्र विकास की दिशा में ऐतिहासिक दिन

कोटद्वार के समग्र विकास की दिशा में ऐतिहासिक दिन
कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण जी के अथक प्रयासों और सतत जनप्रतिनिधित्व के परिणामस्वरूप आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को अनेक महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली इस लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सात बड़ी निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनका शुभारंभ मोटाढांग इंटर कॉलेज, कोटद्वार में आयोजित भव्य समारोह में हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस अवसर पर कहा कि “कोटद्वार में विकास की नई गाथाएं लिखी जा रही हैं। हमारा लक्ष्य केवल घोषणाओं तक सीमित न रहकर धरातल पर ठोस काम करना है। आज जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, वे आने वाले समय में कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों के लिए परिवर्तनकारी साबित होंगी।” उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों की सक्रिय सहभागिता से कोटद्वार को अभूतपूर्व विकास मिल रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार की बहुप्रतीक्षित परियोजनाएं जैसे — रोडवेज बस अड्डा, केंद्रीय विद्यालय, 4-26 किमी पेयजल योजना, 1-12 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण और नदियों पर सुरक्षा दीवारों के निर्माण — सभी पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है। उन्होंने मालन पुल के सफल पुनर्निर्माण पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि “यह पुल न केवल एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, बल्कि यह क्षेत्र की जीवनरेखा भी है। इसकी तकनीकी पुनर्निर्माण प्रक्रिया से करोड़ों रुपये की बचत हुई, जो एक उदाहरण बन गई है।”
लोकार्पित योजनाएं (कुल लागत: ₹60 करोड़ से अधिक)
1. ₹26.76 करोड़ की लागत से मालन नदी पर 325 मीटर स्पान आरसीसी वाॅयडेड स्लैब पुल का सुरक्षात्मक कार्य।
2. ₹4.50 करोड़ की लागत से सुखरो नदी पर 385 मीटर स्पान पुल का सुरक्षात्मक कार्य।
3. ₹2.10 करोड़ की लागत से कौड़िया–मोटाढांग मार्ग पर डबल लेन सेतु का सुरक्षात्मक कार्य।
4. ₹2.36 करोड़ की लागत से ग्रस्टानगंज सेतु का सुरक्षात्मक कार्य।
5. ₹2.70 करोड़ की लागत से गुलर पुल (खोह नदी) का सुरक्षात्मक कार्य।
6. ₹4.87 करोड़ की लागत से गाड़ीघाट पुल (आरसीसी गर्डर) पर रिवर ट्रेनिंग और कर्टेनवाल कार्य।
7. ₹18.25 करोड़ की लागत से चिल्लरखाल–सिगड्डी–कोटद्वार–पाखरो मार्ग (1-12 किमी) का सुदृढ़ीकरण।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं (विकास की नई राह)
1. मेरठ–पौड़ी राजमार्ग से लालपुर-कलालघाटी-पुराना कोटद्वार-हरिद्वार मार्ग का सुदृढ़ीकरण।
2. सिगड्डी नगरीय पेयजल योजना के तहत पाइपलाइन विस्तार।
3. मालन फीडर व नहर की मरम्मत व सुरक्षात्मक कार्य।
4. ग्राम बिशनपुर की बाढ़ सुरक्षा योजना।
विशेष उपलब्धि: मालन पुल का आधुनिक पुनर्निर्माण
1976–1980 के बीच निर्मित कॉजवे का स्थान लेने वाला यह पुल 2008–2010 में बना था, जो उस समय जनरल भुवन चंद्र खण्डूडी द्वारा बनाया गया था जो 13 जुलाई 2023 की भीषण आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर इसकी मरम्मत हेतु ₹26.75 करोड़ की स्वीकृति 24 फरवरी 2024 को मिली। 12 अप्रैल 2024 से पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और 15 मई 2025 को यह पूर्ण हुआ।
इस तकनीकी पुनर्निर्माण में पूर्व निर्मित स्लैबों का उपयोग कर ₹13 करोड़ की संभावित बचत की गई — यह राज्य में अपनी तरह का पहला उदाहरण है।
विधानसभा अध्यक्ष की विकास मांगें
1. मवाकोट–कण्वघाटी के मध्य एक और पुल।
2. बिशनपुर (खोह नदी) में सुरक्षा दीवार।
3. लालढांग–चिल्लरखाल मार्ग का विस्तार।
4. नींबूचौड़–लालबत्ती चौराहा चौड़ीकरण।
5. कौड़िया–दुगड्डा मार्ग का डामरीकरण।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में पारदर्शिता, सुशासन और त्वरित विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। मुझे गर्व है कि कोटद्वार इस परिवर्तन का अग्रदूत बन रहा है।”
समारोह में उपस्थिति रहे भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला, मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत, राज्य मंत्री राजेन्द्र अन्थवाल, मंडल अध्यक्ष आशीष रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।