Tue. Jan 28th, 2025

कैंप कार्यालय में सैन्य धाम निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते मंत्री जोशी।

कैंप कार्यालय में सैन्य धाम निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते मंत्री जोशी।

देहरादून । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को कैंप कार्यालय में सैन्य धाम निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों द्वारा मंत्री जोशी को अवगत कराया गया की सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंत्री जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्य को दिन-रात कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा हर हाल में जो डेडलाइन दी गई है 2023 के अक्टूबर माह के अंत तक सैन्य धाम का निर्माण पूरा किया जाए। मंत्री जोशी ने सैन्य धाम में लैंड ट्रांसफर भूमि से संबंधित सभी समस्याओं को शीघ्र समाधान कर सुनियोजित तरीके से कार्य किया जाए।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है कि उत्तराखण्ड में सैन्य धाम निर्माण हो। मंत्री ने कहा एक सैनिक होने के नाते यह मेरा भी दृढ़ संकल्प है कि उत्तराखण्ड का सैन्य धाम यहां के चार धामों की तरह ही विकसित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर विशेष रूचि ली है। उन्होंने कहा कि सैन्य धाम के निर्माण में अगर बजट की आवश्यकता होती है तो उसे भी पूरा किया जायेगा।

मंत्री जोशी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि 2023 के अंत तक हम सैन्य धाम का निर्माण पूर्ण कर लेंगे। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैन्य धाम को भव्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करके सैन्य धाम के डिजाइन को अंतिम रूप दिया है। इसके अलावा मंत्री जोशी ने प्रदेश में शहीद द्वार के निर्माण और सैनिक विश्राम गृहों के निर्माण कार्यों ओर कागजी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के भी सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर बैठक में सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी, निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *