केदारनाथ क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक आशा नोटियाल ने विधानसभा सभा अध्यक्ष से भेंट
केदारनाथ क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक आशा नोटियाल ने विधानसभा सभा अध्यक्ष से भेंट
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से देहरादून के यमुना कॉलोनी स्थित उनके शासकीय आवास पर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने शिष्टाचार भेंट की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती आशा नौटियाल को उनके उपचुनाव में शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
विधानसभा अध्यक्ष ने श्रीमती नौटियाल को उनके नेतृत्व और समर्पण के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह अपने कार्यकाल में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगी और अपने क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आगे कहा कि यह न केवल श्रीमती नौटियाल की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि उत्तराखंड विधानसभा में महिला प्रतिनिधित्व की मजबूती का प्रतीक भी है। उन्होंने विधानसभा सदन में महिलाओं के बढ़ते हुए योगदान पर खुशी व्यक्त की और इसे मातृशक्ति की जीत बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह समय महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व की स्वीकार्यता का है, और श्रीमती नौटियाल का निर्वाचन इसे साबित करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्रीमती नौटियाल अपनी ताकत, समझदारी और नेतृत्व क्षमता से अपने क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान देंगी।
इस अवसर पर भाजपा के रुद्रप्रयाग जिले के जिला अध्यक्ष महावीर पंवार भी उपस्थित रहे।