केंद्र सरकार का ऐलान, 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
दिल्ली । केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत की।
भारत सरकार ने 1 मई से कोविड-19 टीकाकरण के उदारीकृत और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति की घोषणा की जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के लिए पात्र बन गए हैं।
इसके तहत, वैक्सीन निर्माता अपनी मासिक सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी की 50% खुराक भारत सरकार को सप्लाई करेंगे और शेष 50% खुराक की राज्य सरकार और खुले बाजार में आपूर्ति करेंगे।
साथ ही, केंद्र ने आगे बताया कि भारत सरकार अपने हिस्से से, टीकों को संक्रमण की हद (सक्रिय COVID मामलों की संख्या) और प्रदर्शन (लगाने की गति) के मानदंडों के आधार पर राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को आवंटित करेगी। इस मापदंड में वैक्सीन के अपव्यय पर भी विचार किया जाएगा जो मानदंड को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी।
वैक्सीन की आपूर्ति भारत सरकार को 50% और दूसरे चैनल को 50% आपूर्ति भारत में निर्मित सभी टीकों के लिए समान रूप से लागू होगी।