केंद्र का बजट भारत के स्वर्णिम भविष्य की नींव है : राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र मोदी सेना सभा
केंद्र का बजट भारत के स्वर्णिम भविष्य की नींव है : राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र मोदी सेना सभा के
देहरादून। नरेंद्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2023 – 24 को विकसित भारत का समावेशी बजट बताया है।
विकास गर्ग ने कहा कि यह बजट देश के आम गरीब जनता के लिए बेहद जनकल्याणकारी बजट है। जो कि देश की 130 करोड़ जनता की अपेक्षाओं को मूर्त रूप प्रदान करता है। श्री गर्ग ने कहा कि इस अमृत काल के सर्वस्पर्शी बजट में सब कुछ समावेश है। कृषि का क्षेत्र हो या नए स्टार्टअप समेत पर्यटन और सीमा के क्षेत्रों में विकास के लिए बढ़ावा देने के लिए इस बजट में जनता के अनुरूप प्रावधान किए गए हैं।
विकास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को चरितार्थ करते हुए यह बजट में विकसित भारत के विकास संकल्प को एक नई मजबूती प्रदान करेगा। श्री गर्ग ने इस लोक कल्याणकारी बजट हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।